चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 60 करोड़ की प्रवेश छात्रवृत्ति योजना की घोषणा
हरिद्वार। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों के लिए 60 करोड़ की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश छात्रवृत्ति परीक्षा की घोषणा की है। हरिद्वार में एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रो़ चांसलर ड़ आरएस बाबा ने बताया कि यूनिवर्सिटी का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर दिलाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासों में संस्थान ने बहुत कम समय में शिक्षा, अनुसंधान तथा प्लेसमेंट के क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हुए प्रतिष्ठित संस्थानों में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे उत्तराखंड के छात्रों ने 22 पेटेंट दाखिल किए हैं। र्केपस प्लेसमेंट के दौरान उत्तराखंड के 310 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। चयनित छात्रों में 140 छात्राएं शामिल हैं। ड़ आरएस बावा ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को सीयूसीईटी परीक्षा के माध्यम से 60 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। स्थापना के बाद से यूनिवर्सिटी द्वारा अब तक लगभग एक लाख छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। पिछले शैक्षणिक वर्ष में ही 21 हजार छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के साथ अनुंसधान, खेलों और सांस्तिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जा रहा है। छात्रों ने विभिन्न राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदान प्रदर्शन करते हुए 133 पदक हासिल किए हैं।