चंद्रिका व कल्पित रहे प्रतियोगिता के विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से आयोजति तीन दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस दौरान महिला ओपन फाइनल वर्ग में चंद्रिका व पुरुष वर्ग में कल्पित विजेता रहे।
अंतिम दिन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ स्वामी राम हिमालयन विवि जौलीग्रांन्ट के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल और विशिष्ट अतिथि विशप विंसेंट ने किया। अतिथियों ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि युवा खेल के माध्यम से अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। युवाओं को अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान महिला ओपन फाइनल में चंद्रिका विजेता और पारुल उपविजेता रही। पुरुष वर्ग ओपन फाइनल में कल्पित विजेता और आशीष वैश्य उपविजेता बने। जूनियर बालक ओपन में तनुज सिंह विजेता और सुमित गडिया उपविजेता रहे। वेटरन वर्ग में राकेश मोहन कंडारी विजेता और प्रभाकर सिंह रावत उपविजेता रहे।