खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीरोंखाल के अंतर्गत गुडिंडा गांव के समीप एक डंपर विपरीत दिशा से आ रही मैक्स को टक्कर मारकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद सवारियों से भरी मैक्स पैराफिर पर टकराकर रूक गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है। एक डंपर रामनगर से बैजरो की ओर बजरी लेकर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम गुडिंडा के समीप डंपर ने सामने से आ रही मैक्स को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण छूट गया और डंपर नयार नदी में जा गिरा। इधर, डंपर से टक्कर से अनियंत्रित मैक्स सड़क किनारे लगी पैराफिट से टकरा कर रूक गई। मैक्स में पांच लोग सवार थे। सूचना मिलते ही थलीसैण से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डंपर से चालक के शव को बाहर निकाला। थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि मृतक डंपर चालक की शिनाख्त रामनगर के अंतर्गत प्रतापपुर निवासी शराफत (38) पुत्र अकबर के रूप में हुई है।