चार दिनों से गंगोत्री धाम में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति ठप
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में बीते चार दिन से विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जिसके चलते यहां निवास कर रहे तीर्थ पुरोहितों, साध संतों एवं तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गंगोत्री मंदिर समिति के सहसचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में गत चार दिन से विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। जिसके चलते उन्हें अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ रही है। कहा कि पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने के कारण धाम में रह रहे तीर्थ पुरोहितों एवं साधु संतों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।