चार दिवसीय ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ समापन

Spread the love

उत्तरकाशी। स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय ऑनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का समापन हो गया है। महाविद्यालय की प्रचार्य प्रो.सविता गौरोला के निर्देशन में मानसून की थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जनपद की खूबसूरती की अनेक तस्वीरें कैमरे में कैद किए। प्रतियोगिता में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब की समन्वयक प्रो वसंतिका कश्प ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम मानसून रखी गयी। मानसून के मौसम में जनपद उत्तरकाशी की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सम्मलित हुए 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 110 तस्वीरें इनस्टाग्राम पर पोस्ट की। प्रतियोगिता के संयोजक और निर्णायक डा.मनोज फोंदणी व डा.महिधर प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रतिभागियों की ओर से पोस्ट कि गई तस्वीरें छात्र-छात्राओं की रचनात्मक और फोटोग्राफी स्किल्स की परिचायक है। निर्णायकों ने सभी प्रविष्टियों को तीन वर्गो में बांटा तथा प्रथम वर्ग की चुनिन्दा तस्वीरें महाविद्यालय के इन्स्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई। प्राचार्य प्रो.सविता गैरोला ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें ऑनलाईन प्रशास्ति पत्र प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *