चारधाम परियोजना के चलते हर वक्त जाम की स्थिति
रुद्रप्रयाग। नगर में चारधाम परियोजना के चलते हर वक्त जाम की स्थिति पैदा हो रही है। सुबह और सांय के वक्त तो यहां परेशानी दोगुनी हो रही है। नए पुल से रुद्राबैंड में लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल से नए पुल तक हाईवे के बीचों-बीच नाली जैसी बनी है और इस पर खूब पानी बह रहा है जिससे पैदल चलने के साथ ही वाहन चालकों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है।नगर में बीते तीन महीनों से भी अधिक समय से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। भले ही नए पुल का निर्माण पूरा हो गया है और इस पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है किंतु इस पुल से रुद्राबैंड तक हाईवे की स्थिति से लोगों को सबसे अधिक परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ताज्जुब तो तब हो रहा है कि इस स्थान से जिले के सभी अफसर गुजर रहे हैं किंतु सब मौन बैठे हैं। एक ओर वाहन चालकों को नगर में भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है वहीं पैदल चलने वाले लोग भी परेशान है। तेजी से वाहन चलने से सड़क का गंदा पानी कई बार लोगों के ऊपर गिर रहा है। जबकि यहां दुर्घटना का खतरा बना है। स्थानीय निवासी उम्मेद सिंह बिष्ट, राय सिंह बिष्ट, पुनीत ड़डेजा, अखिल काला, कांता नौटियाल, दीपांशु भट्ट आदि ने कहा कि बीते लम्बे समय से लोग चारधाम परियोजना के तहत चल रहे कार्यो को सहयोग दे रहे हैं किंतु हाईवे की स्थिति किसी से छुपी नही है। यहां पैदल चलने के साथ ही वाहन चलाना काफी कठिन हो रहा है किंतु कार्यदायी संस्था कछुआ गति से काम कर रही है। उन्होंने प्रशासन से भी शहर में तेजी से कार्य करने की मांग की ताकि लोगों को लम्बे समय तक परेशानियां न उठानी पड़े। साथ ही नए पुल से रुद्राबैंड तक शीघ्र सड़क की दशा सुधारने की मांग की है।