चेस ओपन कैटेगरी में जम्मू के सुमित ने जीती बाजी

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार में देवभूमि चेस एसोसिएशन हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित सेकंड ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट का आयोजन मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहादराबाद हरिद्वार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संरक्षक जुगल किशोर शर्मा उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर और देवभूमि चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जिंदल ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन 74 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जम्मू से आए हुए सुमित ग्रोवर ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर दिल्ली के सुरेंद्र शर्मा तथा तीसरे स्थान पर दिल्ली के हरीश शर्मा ने कब्जा जमाया। सीनियर वर्ग में देहरादून के अनिल गैरोला प्रथम, सहारनपुर के मनमोहन शर्मा द्वितीय, हरिद्वार के एसडी सिलस्वाल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 15 कैटेगरी में पार्थ बेलवाल प्रथम शुभ सिंह सैनी, द्वितीय व प्रखर कोठारी तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर 11 केटेगरी में श्रेयांश राज प्रथम, अबीर सिंह राणा द्वितीय व ओजस्वी भैरव तृतीय स्थान पर रहे। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिभाग किया और खेल भावना के साथ एक दूसरे का सहयोग किया। इस दौरान अटलांटिस चेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष रोहित सिंह राणा, चीफ आर्बिटर ललित कपूर, आर्बिटल कुलदीप आचार्य, निशांत भैरव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *