छात्र चाहते हैं जेईई मेन और नीट परीक्षाएं आयोजित हों: निशंक
नई दिल्ली, एजेंसी। जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन के विरोध के बीच गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा़ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षाओं का आयोजन किसी भी कीमत पर होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के डीजी ने मुझे बताया है कि जेईई मेन परीक्षा में पंजीत 8़58 लाख विद्यार्थियों में से 7़5 लाख छात्रों ने परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। वहीं 24 घंटे के भीतर नीट परीक्षा के लिए पंजीत 15़97 लाख विद्यार्थियों में से 10 लाख से अधिक ने परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। इससे पता चलता है कि परीक्षार्थी किसी भी कीमत पर परीक्षा का आयोजन चाहते हैं।
ड़ निशंक ने कहा,स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए जेईई मेन परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 और नीट परीक्षा केंद्रों क संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,842 कर दी गई है। स्टूडेंट्स को भी अपनी च्वाइस का एग्जाम सेंटर दिया गया है।
कोविड-19 महामारी के बीच जेईई मेन और नीट परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों एवं संगठनों को राजनीतिक दलों का साथ मिलने के बाद विरोध और तेज हो गया है। कांग्रेस ने परीक्षा के आयोजन पर केंद्र सरकार के खिलाफ 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि इन परीक्षाओं के आयोजन से 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश भर में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं़ जिद्दी मोदी सरकार उनकी शिकायतों को सुनने, उन पर विचार करने और सभी के लिए स्वीकार्य समाधान खोजने से इनकार क्यों कर रही है?’ सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या मोदी सरकार इस बात की गारंटी देगी कि परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र कोविड संक्रमण से ग्रस्त नहीं होगा? कौन-कौन सी सुरक्षा सावधानियां और प्रोटोकल रखे गए हैं? कौन देखेगा कि दिशानिर्देश और प्रोटोकल महज कागजी औपचारिकता न रहें?’’ इसके अलावा सात विपक्षा राज्य सरकारें परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की भी तैयारी कर रही हैं।