छात्रावास कर्मचारी समेत 35 छात्र कोरोना संक्रमित
रुद्रपुर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में छात्रावास कर्मचारी समेत 35 छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन सभी छात्रों को 14 दिन के लिये संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, विवि के सभी छात्रावासों से छात्रों को रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद होम आइसोलेशन पर घर भेज दिया गया। इससे एक दिन पहले ही विवि प्रबंधन ने 30 अप्रैल तक कक्षाएं, हॉस्टल बंद रखने का फैसला किया था। पंत विवि में बीते दिनों चार कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 अप्रैल को 300 से अधिक छात्रों-कर्मचारियों के सैंपल लिये थे। शनिवार को चिकित्सकों से सलाह के बाद विवि प्रबंधन ने विवि को 30 अप्रैल तक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया था। रविवार को सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गयी, इसमें छात्रावास के एक कर्मचारी और 30 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी। इससे विवि में अब तक कुल 35 कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम विवि पहुंची। संक्रमित छात्रों को विवि के अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस में संस्थागत आइसोलेशन पर रखा गया है। उधर, रविवार से ही छात्रावासों से छात्र भी घरों के लिये निकलने लगे। टीम ने सभी छात्रों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये और उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने की हिदायत के साथ घर भेज दिया। इस दौरान एसडीएम विशाल मिश्रा, सीओ अमित कुमार, एसओ मदन मोहन जोशी, अधीक्षक किच्छा डॉ. एचसी त्रिपाठी, लैब टेक्निशियन केपी श्रीवास्तव और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।