चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की 4200 ग्रेड पे देने की मांग
चम्पावत। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने 4200 ग्रेड वेतन देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पदोन्नति शीघ्र करने को भी कहा। मांग नहीं माने जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी।बुधवार को संगठन ने जीजीआईसी सभागार में बैठक का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष जगदीश गड़कोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी स्टापिंग पैटर्न के अनुसार तृतीय एसीपी के रूप में 4200 ग्रेड वेतन से वंचित हैं। उन्होंने तत्काल ग्रेड वेतन देने की मांग की। कहा कि लंबे समय से विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायकों के पद रिक्त चल रहे हैं। कर्मचारियों ने रिक्त पदों पर पदोन्नति से तैनाती की मांग की। इसके अलावा कर्मचारियों ने पूर्व की तरह एसीपी 10, 16 और 26 का लाभ देने, नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष कमल सिंह, कोषाध्यक्ष महेश जोशी, महामंत्री जोत सिंह रंसवाल, कार्यकारी महामंत्री चंद्रशेखर पांडेय, हयात सिंह, गणेश चंद, गोविंद बल्लभ ओली, गणेश वर्मा, भवान गिरी आदि मौजूद रहे।