चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
उत्तरकाशी। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन होने तक वर्तमान कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। जिला मुख्या पर उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष रूकम सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जहां कर्मचारियों ने कोविड-19 के कारण रोके गए 4 प्रतिशत डीए पूर्व की भांति देने और 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को तृतीय एसीपी में 4200 रुपये ग्रेड पे स्वीकृत करने, अन्य संवर्गों की भांति वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने की मांग भी की। बैठक में महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन होने तक वर्तमान कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर महासंघ के महामंत्री सोबन सिंह भंडारी, शंभू प्रसाद, स्वाणी देवी, रुकमणी देवी, रेखा राणा, उत्तम पंवार, शंकर भट्ट, रमेश नेगी, गणेश गिरी, कमल राणा, उपेंद्र नेगी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।