सीएचसी गैरसैंण प्रबंधन ने गलती स्वीकार कर माफी मांगी
चमोली। रोगी के तीमारदार की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण के प्रबंधन ने गलती स्वीकार कर माफी मांगी है। गलती स्वीकार करते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ सहायक प्रबंधन भरत सिंह व लिपिक सुरेन्द्र कुमार ने थाना गैरसैंण में माफी पत्र जमा कर शिकायतकर्ता से मामला शांतिपूर्वक तरीके से निपटाए जाने की बात कही है। दरअसल बीती बुधवार रात को रात्रि 10 बजे गैरसैंण के फरसों गांव निवासी ध्यान सिंह अपनी 16 वर्षीय पुत्री मानसी को अचेत अवस्था में अस्पताल लाए थे, जहां उपचार को लेकर अस्पताल कर्मियों से विवाद हो गया ध्यान सिंह के अनुसार उन्होंने रोगी अपनी लड़की को उपचार दिलाने की गुहार अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। गुरुवार को थाना गैरसैंण में अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर सोमवार को कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक मनदीप सिंह ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझाया और विवाद शांत करने की सलाह दी।