जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास खंड मुख्यालय पाबौ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा आगामी दो दिनों तक बंद रहेगी। हांलाकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रहेंगी। स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को कोरोना पॉिजटिव आए युवक के संपर्क में आने वाला एक व्यक्ति उपचार के लिए लाया था। जिसे देखते हुए विभाग ने एहतिहात के तौर पर ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया है। चिकित्सालय को सेनिटाइज कर स्वास्थ्य टीम को एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है।
बता दें विकासखंड पाबौ के एक गांव में रविवार को एक व्यक्ति को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। जिसे परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ ले गए। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद व्यक्ति को जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर कर दिया। यहां व्यक्ति की उपचार के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को मृतक व्यक्ति के गांव में कोरोना पॉजिटिव आए युवक के संपर्क में आने की सूचना मिली। जिसके बाद शव का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। सोमवार को चिकित्सालय प्रभारी व एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने एहतिहात के तौर पर चिकित्सालय को सेनिटाइज कर दो दिनों के लिए ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सीएचसी पाबौ को सेनिटाइज कर दो दिनों के लिए ओपीडी सेवा बंद की गई है, यह कदम स्वास्थ्य विभाग की टीम, क्षेत्र के लोगों व मरीजों की सुरक्षा में उठाया गया है। डॉ. कुंवर ने बताया कि चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के छ: सदस्यों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।