सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
पिथौरागढ़। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं का अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रही। विक्रेताओं का कहना है कि बार-बार सरकार उन्हें झूठे आश्वासन देकर उन्हें गुमराह करते आई है, लेकिन अब वे अपना हक लेकर रहेंगे।
बुधवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेता टकाना स्थित रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते प्रदर्शन किया और बाद में धरने पर बैठ गए। विक्रेताओं ने कहा लंबे समय से वे वेतन निर्धारित करने और पुराने बिलों का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन हर बार सरकार उन्हें आश्वासन दे रही है। उस पर तरह-तरह के नए नियम जारी कर विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। सीमांत में कई इलाकों में संचार सेवा के बुरे हाल हैं, जिला मुख्यालय में ही आए लोग संचार सेवा के कारण जूझते हैं। इन हालातों में बायोमेट्रिक प्रकिया से किस तरह राशन वितरित होगा, यह समझ से परे है। विक्रेताओं ने कहा जब तक उनकी मांगें सरकार मान नहीं लेती वे धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।