पीएम कल्याण योजना का राशन नहीं बांटेंगे सस्ता गल्ला
पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बैठक कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मिलने वाले राशन का वितरण नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने शासन से इंटरनेट का खर्चा देने की मांग की है।
पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सभागार में सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में बैठक हुई। कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के ढुलान भाडा नहीं मिलने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आर्थिक कठिनाइयां हो रही हैं। पूर्व के बिलों का भुगतान नहीं होने तक योजना के तहत राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। वर्ष 2014-15 से अभी तक लोकल भाडे में कोई वृद्घि नहीं की गई है। जबकि डीजल-पेट्रोल का रेट व मजदूरी काफी बढ़ चुकी है। उन्होंने प्रशासन से लोकल भाडे में भी वृद्घि करने की मांग की।
ये रहे शामिल-
कैलाश जोशी,पूरन सिंह,मनोज कापडी,ललित महर,कमल टम्टा,विजय कापडी,हेमंत टोलिया,भागीरथी बिष्ट,भावना अग्रवाल,दान सिंह कन्याल,धीरज भंडारी,चंदन देउपा