चौखुटिया में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया राशन वितरण बंद करने का ऐलान
अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन की यहां हुई बैठक में लंबित मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। गुरुवार से सस्ता गल्ला के तहत राशन वितरण नहीं करने का ऐलान किया गया। एसडीएम और सहायक खाद्य अधिकारी को इस आशय का ज्ञापन प्रेषित किया गया। हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए विक्रेताओं की एक निगरानी समिति भी गठित की गई। समिति के अध्यक्ष दान सिंह कुमयां की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वितरण बंद करने के साथ ही गोदाम से राशन भी नहीं उठाएंगे। उन्होंने विक्रेताओं को मानदेय देने, मिड डे मील का के लंबित भुगतान जल्द करने की मांग की। इसके साथ ऑन लाइन राशन वितरण के लिए नेट चार्ज देने की भी मांग की। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में निº शुल्क राशन वितरण के लिए कोरोना योद्धा घोषित करने की भी मांग की। बैठक में नंदकिशोर मासीवाल, भानु प्रकाश ,रमेश चंद्र, बिशन राम, मनोहर गिरी, नारायण सिंह, बाला दत्त देवत्तला, दयाल सिंह बिष्ट, हेमचंद उपाध्याय, प्रदीप मेहरा, जीवन सिंह, प्रताप सिंह, केसर सिंह ,नंदकिशोर, दीप चंद्र सिंह, नारायण राम, पूरन सिंह संगेला,कुवर सिंह, नारायण राम, प्रयाग दत्त ,गणेश दत्त मौजूद रहे।