चम्पावत। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मानदेय सहित विभिन्न मांगे पूरी न होने पर जिले में छठे दिन भी दिन भी हड़ताल जारी रखी, लेकिन इसी बीच डीलर्स ने सोमवार से राशन उठाने का निर्णय लिया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बताया कि वह लंबे समय से मानदेय सहित कई मुद्दों पर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 से वर्तमान तक का लंबित राशन ढुलान बिलों का भुगतान करने की मांग और अनलाइन वितरण के सारे खर्चे देने की सरकार से मांग करते आ रहे हैं। अध्यक्ष बोहरा ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व ने हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है। लेकिन जिले में इसकी सूचना नहीं है। उन्होंने निर्णय लिया कि सोमवार को वह राशन का उठान करेंगे और मंगलवार से वह विधिवत दुकानें खोलेंगे। यहां हड़ताल पर चंद्रमोहन जोशी, राजीव मुरारी, सुरेश जोशी, विक्रम सिंह, दिनेश देऊ, केदार दत्त जोशी, लाल सिंह, हरीश चंद्र, नरेश चंद्र पांडेय, प्रीतम सिंह, प्रदीप सिंह लडवाल, विपिन चंद्र गड़कोटी, राजेंद्र सिंह, लाल सिंह, ष्ण सिंह, होशियार सिंह धौनी रहे।