चम्पावत। लोहाघाट के गलचौड़ा में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। गलचौड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम बाइक में सवार दस से बारह युवाओं ने एक घर में धावा बोल दिया। धारदार हथियार लेकर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें गलचौड़ा निवासी रोहन और कमल को गंभीर चोटें आ गई। साथ ही अमित, सुमित, रोशन कुमार के अलावा महिलाओं को मामूली चोट आई। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर गांव से फरार हो गए। गांव के लोगों ने 112 में सूचना देकर घायलों को उपजिला चिकित्सालय भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि एक मई को गलचौड़ा गांव में महिला संगीत चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान दूसरे गांव के युवाओं ने गलचौड़ा की महिलाओं के साथ टेड़खानी की थी। इसका विरोध गांव के युवाओं ने किया। इसी बात का बदला लेने के लिए उन पर बीती रात हमला हुआ। लोगों ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि मामला संज्ञान में है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।