चारधाम यात्रा हेली सुविधा के नाम पर पैसों की ठगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
चारधाम यात्रा हेली सुविधा के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने व्यक्ति से गूगल-पे के माध्यम से रकम ली थी। पीड़ित व्यक्ति की ओर से इस संबंध में साइबर सेल को तहरीर दी गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (साइबर) विभव सैनी ने बताया कि मामले में पदमपुर निवासी विनोद ने साइबर सेल को तहरीर दी है। जिसमें पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने परिवार के साथ चारधाम यात्रा की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर हेली सुविधा मुहैया करवाने वाली कंपनियों के बारे में सर्च किया। बताया कि एक साइड पर उन्हें हेली सुविधा देने वाली कंपनी के किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला। उक्त नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उन्हें देहरादून से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति गूगल-पे के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में 28 हजार रुपये भी लिए। कुछ दिन बाद जब उन्होंने व्यक्ति से संपर्क कर टिकट भेजने को कहा तो वह इंतजार करने के लिए कहने लगा। बताया कि इसके उपरांत जब उन्होंने व्यक्ति से दोबारा संपर्क किया तो उसने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बैंक से संपर्क कर ठगी गई रकम को वापस दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है।