अनुदान देने के नाम पर महिलाओं से की ठगी
– नगर निगम की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रहने वाली महिलाओं ने एक ट्रस्ट पर अनुदान राशि देने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए ट्रस्ट व उसके सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को महिलाओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र को ज्ञापन देते हुए बताया कि हरिद्वार, रुड़की के साथ ही कोटद्वार में संचालित होने वाले एक ट्रस्ट ने कुछ माह पूर्व उन्हें एक लाख रुपये अनुदान देने की बात कही थी। ट्रस्ट की ओर से कहा गया था कि अनुदान राशि लेने के लिए महिलाओं को 11 सौ पचास रुपये देकर ट्रस्ट की सदस्यता लेनी होगी, जिसके बाद क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की। महिलाओं का आरोप है कि कई माह बीत जाने के बाद भी जब उन्हें अनुदान राशि नहीं दी गई तो उन्होंने ट्रस्ट से सदस्यता ग्रहण करने के नाम पर लिए गए पैसे वापस लौटाने को कहा, लेकिन ट्रस्ट के सदस्य महिलाओं को ही धमकाने लगे। उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने महिलाओं को मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ममता देवी, रीना देवी, शोभा देवी, ऊषा देवी, मोनिका देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, आशा देवी, इंदु देवी, संगीता देवी, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।