शैफ ने किया होटल मालिक पर धारदार हथियार से हमलाकर उसे लहूलुहान
काशीपुर।होटल में काम करने वाले किचन शैफ ने मामूली बात पर मालिक पर धारदार हथियार से हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। सिर फटने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को तहरीर देकर गिरीताल रोड स्थित सिंह होटल के किशन सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह ने बताया कि बीते 10 फरवरी की रात लगभग 10 बजे होटल में काम करने वाले किचन शैफ मोहन सिंह बिष्ट ने अचानक चापड़ से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। प्रहार बचाने के दौरान उसके हाथ का अंगूठा भी टूट गया और सिर पर गंभीर चोट आने के कारण कई टांके आए। उसने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।