क्षेत्रीय विधायक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई जांच की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में करोड़ों रूपये का घोटाला हुआ है। श्रम मंत्री ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए एक संस्था को श्रम बोर्ड के माध्यम से करोड़ों का भुगतान किया है। श्रमिकों के लिए बनाई गई योजनाओं में महाघोटाला किया गया है। श्रम विभाग में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
गढ़वाल टाकीज स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक आंकठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। श्रमिकों एवं मजदूरों के कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष रहे वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के भ्रष्टाचार के कारनामों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन मंत्री के द्वारा कर्मकार बोर्ड से 450 करोड़ रूपये का घोटाला पहले ही सामने आ चुका है, इसके अलावा अब कोटद्वार चिकित्सालय के लिए दिये गये बीस करोड़ का लोन ईएसआई विभाग को न देकर सीधे ठेकेदार को दिया जाना महाघोटाले को प्रमाणित करता है। कोरोना संक्रमण के नाम पर श्रमिकों को बांटे गये राशन की किटों में करोड़ों का घोटाला किया गया। घटिया किस्म की साइकिल खरीद में भी कई करोड़ का घोटाला होने का अनुमान है। आधुनिक आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहसपुर को भी श्रम बोर्ड के माध्यम से करोड़ों का भुगतान किया गया है। इस अस्पताल में फर्जी कामगारों का उपचार दिखाकर घोटला किया गया है। बैठक में जिलाध्यक्ष डा़ॅ चन्द्रमोहन खरक्वाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, राजेन्द्र गुंसाई, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, महावीर सिंह रावत, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह, विजय रावत, बीडी नवानी, सूर्यमणि, मो़ रानू, संदीप, कृपाल सिंह, हरेन्द्र पुंडीर, जैन सिंह बिष्ट, जितेन्द्र भाटिया आदि मौजूद थे।