छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जन जागरूकता अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया। पुलिस ने स्वच्छता अपनाने, मास्क पहनने और शारीरीक दूरी के नियम का पालन करने पर जोर दिया। पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का प्रचार-प्रसार कर रही है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा समाजिक दूरी के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी, उपनिरीक्षक अजय भट्ट, एसआई ओमप्रकाश, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार सहित विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कोरोना संक्रमण बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी। बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को घर से बाहर निकलने पर मुँह-नाक पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा घर लौटने पर हाथ-पैरों को अच्छी तरह से धोने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने का सबसे कारगर उपाय स्वच्छता व सामाजिक दूरी है, जिसके चलते इस महामारी की रोकथाम करना काफी हद तक संभव है।