छात्रसंघ ने की लोनिवि के नाली निर्माण कार्य के जांच की मांग
संवाददाता, पिथौरागढ़। छात्रसंघ ने लोनिवि के एंचोली में नाली निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। कहा राजकीय कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है। बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सीएम पांडेय ने विधायक चंद्रा पंत को नाली निर्माण की जांच की मांग का लेकर पत्र दिया। उन्होंने कहा लोनिवि सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। कहा एंचोली के समीप नाली निर्माण का कार्य हर 8 से 10 माह के भीतर किया जाता है। पूर्णता सही नाली को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है। 2.5 लाख के ऊपर के कार्य को बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के सलेक्शन बांड के आधार पर परिचित ठेकेदारों से काम दिया जा रहा है। जो नियमों के विरुद्ध है। इसमें विभाग के कर्मियों की मिलीभगत है। कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विधायक चंद्रा ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी। सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। यहां नीरज पाठक, योगेश भट्ट, शुभम भट्ट आदि रहे।