मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। 25 अप्रैल से प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर चल रहे मूल्यांकन के साथ राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने केंद्र पर पहुंचकर मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतोष व्यक्त किया। उप नियंत्रक जगमोहन सिंह रावत से मूल्यांकन केंद्र की समस्त जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बोर्ड द्वारा मूल्यांकन समाप्त किए जाने के अंतिम तिथि 9 मई तक हर हालत में मूल्यांकन कार्य पूरा किया जाए। इसके लिए यदि परीक्षकों की आवश्यकता पड़ती है तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थानीय विद्यालयों से शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षक के रूप मे की जाए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, बोर्ड द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रविंद्र सिंह रावत, प्रशिक्षक डॉ. जितेंद्र नेगी, शीतांशु कुकशाल, जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, शैलेंद्र कुमार पाथरी, दीपक नौटियाल आदि उपस्थित रहे।