मुख्यमंत्री धामी ने किया कुमाऊं की लाइफलाइन रानीबाग पुल लोकार्पण

Spread the love

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कुमाऊं की लाइफ लाइन रानीबाग पुल का लोकार्पण किया। इसके शुरू होने से 22 महीने से जाम से जूझ रहे पहाड़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। सीएम ने कहा कि 7़17 करोड़ की लागत से बने पुल से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए आवागमन सुगम होगा। मार्ग पर हर रोज चलने वाले 10 हजार वाहनों को सुविधा होगी। इस दौरान सीएम धामी ने हल्द्वानी के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में जल्द ही बाईपास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
अमृतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का निर्माण भाजपा की घोषणा नहीं संकल्प है। रेल लाइन के सर्वे का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्रालय पहले ही 29 करोड़ का बजट जारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की पर्वतमाला योजना का सबसे अधिक फायदा उत्तराखंड को होगा। प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को योजना के तहत रोपवे से जोड़ा जाएगा। राज्य में पलायन रोकने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना शुरू की है। इसके तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आसानाण योजना शुरू की जाएगी। महिला समूहों को भी आसानी से स्वरोजगाराण मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए बैंक अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की सरलीकरण, समाधान व निरस्तारण पलिसी के तहत बैंकों से भी स्वरोगाराण योजनाओं को आसान करने को कहा गया है। सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की है। इस मौके पर रानीबाग पुल के निर्माण में अहम योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री ने भवाली लोनिवि की इंजीनियर स्वाती पंत को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *