जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे। भाजपा हाईकमान ने पत्र भेजते हुए तीन दिन का समय जम्मू कश्मीर के लिए मांगा है। धामी उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता समेत कई महत्वपूर्ण फैसले ले चुके हैं। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मुख्यमंत्री धामी को इस आशय का पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के निर्देश पर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय नेताओं, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा वरिष्ठ नेताओं के प्रवास के कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं। पत्र में मुख्यमंत्री धामी से पांच से 10 सितंबर के बीच, 10 से 18 सितंबर और 18 से 29 सितंबर के बीच किसी एक-एक दिन का कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए तय करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री धामी ने अल्प समय में उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं लिहाजा भाजपा आलाकमान भी इन्हें भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। धामी ने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी सख्त कानून, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद जैसे तमाम कठोर कानून बनाए हैं, जिसके जरिए वे अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रहे हैं। धामी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी कई राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार कर चुके हैं। यह पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री का जम्मू कश्मीर का कार्यक्रम तय करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।