बाल कल्याण समिति ने होटलों में मारे छापे
उत्तरकाशी : जिला प्रोबेशन अधिकारी ने माघ मेले में बाल श्रम रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने होटल और दुकानों में काम करने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के 4 किशोर को उनके परिजनों को सौंपा। मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस, श्रम विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। बाल श्रम उन्मूलन जिला टॉस्क फोर्स द्वारा बाल श्रम अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार होटल मालिकों को चेतावनी देते हुए शपथ पत्र में लिखित कार्यवाही के साथ पाबन्ध किया। फिर से ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान कार्रवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी यशोदा बिष्ट, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष उत्तम गुसाईं, संरक्षण अधिकारी हिमानी पंवार, परियोजना समन्वयक दीपक उप्पल, प्रोबेशन कार्यालय से रंजीत सिंह गुसांई, सदस्य जय प्रकाश भट्ट, श्रम विभाग से पूनम राणा, बाल संरक्षण इकाई से नवीन, चाइल्ड हेल्पलाइन से बबीता शामिल रहे। (एजेंसी)