कनालीछीना के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के जरिए जाना आपदा पीड़ितों की मुश्किलें
पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के जरिए मुनस्यारी के आपदा पीड़ितों की मुश्किलें जानी। बुधवार को शिक्षक योगेश पांडे ने बताया कि बीते दिनों स्कूली बच्चों को मुनस्यारी शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं आपदा प्रभावित गांव ला झेकला पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत कर आपदा के बाद आए उनके जीवन में बदलाव के बारे में जाना। बाद में उन्होंने बिर्थी फॉल और मुनस्यारी पहुंचकर प्राकृतिक जलप्रपात के बारे में जाना और वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को समझा। मुनस्यारी में रात्रि विश्राम के बाद छात्र छात्राएं स्कूल ट्यूनिंग के तहत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट पहुंचे। वहां उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ कक्षा कक्ष में बैठकर शिक्षण कार्य में हिस्सा लिया। टांगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट सेराघाट में इलेक्ट्रिकल इं. मणि अप्पम ने पानी से बिजली बनने की प्रक्रिया को छात्र-छात्राओं को समझाया। दल का नेतृत्व कर रहे बीआरसी समन्वयक नारायण दत्त पंत ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण बहुत आवश्यक है। उन्होंने मुनस्यारी में बच्चों के रात्रि विश्राम व भोजन व्यवस्था में सहयोग के लिए खंडशिक्षा अधिकारी डीएल आर्या, ब्लॉक समन्वयक भीम राम, विक्रम परिहार का आभार जताया। दल में दीवान सिंह खोलिया, भुवन उपाध्याय, धर्मेंद्र टम्टा,जया बोहरा, राखी कुंवर, अर्चना चंद आदि मौजूद रहे।