भागीरथी में नहा रहे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के केदार स्नान घाट पर मंगलवार को कुछ बच्चे भागीरथी नदी किनारे तेज जलधारा के बीच डुबकी मारकर नहाते दिखे। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात महिला पुलिस कर्मी को जैसे ही इसकी भनक लगी, तत्काल मौके पर टीम भेजकर बच्चों को वापस निकाला गया। समय पर पुलिस न जाती तो बच्चों के साथ अनहोनी भी हो सकती थी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने ड्यूटी तत्परता से करने पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल सरस्वती नेगी को पांच सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया। सरस्वती ने बताया कि यहां केदार स्नान घाट पर 7-8 साल के कुछ बच्चे भागीरथी किनारे जान जोखिम में डालकर नहा रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में जैसे ही नजर पड़ी उन्होंने थाना कोतवाली में फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम भी तत्काल केदारघाट पहुंची और बच्चों को सुरक्षित समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया। इधर, एसपी यदुवंशी ने लोगों से अपील कि है कि इस प्रकार की लापरवाही न बरतें, अपने बच्चों को इस तरह से अकेले न छोडें। विशेषकर बरसात के सीजन में नदी-नालों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है, इस समय बिजली के पल व लाईन के आस-पास भी खतरा बना रहता है।