उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठिठुरन
पिथौरागढ़। धारचूला, मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से जिलेभर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान लुढ़कर तीन डिग्री पहुंच गया है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर, ब्लोवर और आग का सहारा लेने को मजबूर हैं। सोमवार को पंचचूली, राजरम्भा, हसलिंग, छिपलाकेदार, मिलम, रालम में ताजा हिमपात हुआ। बीते रोज से ही इन इलाकों में मौसम ने अपना रुख बदला हुआ था। बीते देर रात से बर्फबारी होना शुरू हुआ जो अब तक जारी है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मुनस्यारी तहसील मुख्यालय का न्यूनतम तापमान में बीते शनिवार की अपेक्षा छह से कम होकर तीन डिग्री पहुंच गया है। जबकि अधिकतम तापमान 11 डिग्री रहा। वहीं जिला मुख्यालय समेत बेरीनाग, गंगोलीहाट, झूलाघाट, अस्कोट समेत विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहे। सुबह से धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। लोग ठंड का असर कम करने के लिए छतों में धूप का इंतजार करते रहे, लेकिन बादलों के बीच निकली धूप लोगों को राहत नहीं दे सकी।