कोटद्वार-पौड़ी

चीन से पैसा लेने वाले किसान बिल पर उठा रहे सवाल

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि किसान बिल पर वह लोग सवाल उठा रहे है जिन्होंने राजनीति महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से पैसा निकाल लिया और चीन से भी पैसा ले लिया। ऐसे लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को विपक्षियों के द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार से भयभीत एवं भ्रमित नहीं होना चाहिए। यह विधेयक देश के किसानों को अपनी कृषि उपज के विपणन एवं कीमत निर्धारण की पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों के हित में है। जब से देश आजाद हुआ किसानों को समृद्ध बनाने की बात 50 साल राज करने वाली कांग्रेस ने की, लेकिन कभी किसानों के लिए सही कदम नहीं उठाया। आज दर्द केवल उनको है जो किसानों की लाचारी का फायदा उठाकर अपने घर भर रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल से साफ स्पष्ट है कि किसानों की जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना पूरी तरह से निषिद्ध है, करार फसलों का होना है न कि जमीन का, कृषक कीमत व करार विधेयक 2020 को व्यापारियों, कंपनियों, प्रसंस्करण इकाईयों, निर्यातकों से सीधे जुड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा, बिचौलियों की व्यवस्था को लगभग समाप्त किया गया है। कृषि फसल की कीमत के मामलों में बाजार की अनिश्चितता समाप्त होगी, किसान अपनी फसल बोने से पूर्व जो करार करेगा उसमें निर्धारित मूल्य ही उसे फसल तैयार होने पर प्राप्त होगा, चाहे बाजार भाव कम ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि इस देश का अन्नदाता हमारा किसान समृद्ध होना चाहिए। यह फैसला कृषि क्षेत्र के उदारीकरण का फैसला है। सही मायने में कहा जाय तो देश के प्रत्येक किसान की आजादी का फैसला है। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों को उनके अधिकार प्रदान करता है कि वो अपने उत्पाद को अपने अनुसार बेच सके। यह बिल किसानों के भविष्य के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण साबित होगा। विपिन कैंथोला ने कहा कि इस बिल का विरोध वो लोग कर रहे है जिन्होंने किसानों को अपनी सरकार में कभी भी सम्रद्ध करने के बारे में नहीं सोचा और ना ही किसानों के बेहतर भविष्य लिए आजादी के इतने सालों में योजना बनाई। प्रेस वार्ता में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील गोयल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुन्नाला मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष पंकज भाटिया, भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी, धर्मवीर गुसांई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!