चौबट्टाखाल कॉलेज से लौट रही छात्रा से दुष्कर्म में असफल होने पर किया जानलेवा हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के नौगांवखाल के समीप दिन दहाड़े छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। दुष्कर्म में असफल रहने पर आरोपित युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वारकर उसे घायल कर दिया। छात्रा को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पिता ने इस संबंध में राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीती बुधवार को चौबट्टाखाल तहसील के नौगांवखाल-लटबौ गांव के समीप एक छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। छात्रा चौबट्टाखाल राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आई थी। छात्रा के पिता ने बताया कि महाविद्यालय से लौटते हुए लटबौ गांव के समीप बने बस स्टैंड पर एक युवक उनकी बेटी को खींचकर सड़क से नीचे झाड़ियों की ओर ले गया, जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। जिसमें छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। इसी हालत में वह बस स्टैंड पर आ गई। वहां महाविद्यालय के स्टाफ ने छात्रा की हालत देख देहरादून में रहने वाली छात्रा की बड़ी बहन को सूचना दी। पीड़िता की बड़ी बहन भी राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल से पास आउट है। महाविद्यालय के कर्मी ही छात्रा को नौगांवखाल अस्पताल ले गए। जब छात्रा के पिता अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ले जाने को कहा। इस पर परिजन उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार ले गए। छात्रा के सिर पर 15 टांके आए हैं। पीड़िता के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। राजस्व उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।