मादक पदार्थ नहीं, स्वस्थ जीवन चुनें

Spread the love

ग्रमीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था ने निकाली जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्थान की ओर से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। सदस्यों ने आमजन से मादक पदार्थों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की।
संस्था की ओर से आमजन व स्कूली बच्चों के सहयोग से रतनपुर क्षेत्र से जागरूकता रैली निकाली गई। सदस्यों ने आमजन को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मादक पदार्थ मानव जीवन के लिए सबसे घातक हैं। इसलिए आमजन को इससे दूर रहकर स्वस्थ जीवन अपनाना चाहिए। सदस्यों ने युवाओं को भी नशे के प्रति जागरूक किया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। युवाओं को इससे दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। जागरूकता रैली गाड़ीघाट, कुंभचौड़ से होते हुए पुन: रतनपुर में सपन्न की गई। इस मौके पर संस्था के परियोजना निदेशक कुलदीप सिंह गुसाईं, सदस्य गोपाल दत्त, चंद्रकला देवी, अजय राणा, रश्मि बिष्ट, दीपक कुमार, महिपाल सिंह, शशि किरन, अनीता व एचआरजी गु्रप से जुड़े लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *