नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: एंटी ड्रग सेल राठ महाविद्यालय पैठाणी द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पैठाणी में ग्रामवासियों के साथ एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। एंटी ड्रग सेल के सदस्य डा. वीरेंद चंद ने कहा की समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने समाज में परिवर्तन करके दिखाया है। पहाड़ में कई ग्राम सभाएं हैं जहां शराब पर पाबंदी लगाई गई है।
सदस्य राम सिंह नेगी ने कहा है की गांव में शराब पीकर शोर किया जाता है लेकिन लोग चुप रहते हैं, जो समाज के लिए घातक होता है। सदस्य उमेश चंद्र बंसल ने कहा की नशे से जो आर्थिक नुकसान होता है उसकी भरपाई होना बेहद कठिन होता है। डा. अखिलेश कुमार सिंह नें कहा की समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान जरुरी है। गोष्ठी को महाविद्यालय की छात्र परिषद की अध्यक्ष गरिमा व सांस्कृतिक सचिव नेहा ने भी संबोधित किया। पुलिस सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह जयाड़ा ने कहा कि पुलिस की तरफ से कई टोल फ्री नंबर दिए गए हैं उन पर लोग नशा करने वालों की शिकायत कर सकते हैं। पुलिस कर्मी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब तक हम अपनें बच्चों को संस्कार नहीं देंगे तब तक नशा समाप्त नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार नेगी ने कहा की नशा शरीर का नाश करता है। महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल नोडल अधिकारी डा. देव कृष्ण थपलियाल ने सभी ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त गोष्ठी में सुरेंद्र सिंह कंडारी, घनश्याम सिंह चौहान, संदीप सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह कंडारी आदि शामिल रहे।