चोरी की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार
हरिद्वार। कनखल थाने के तहत जगजीतपुर पुलिस ने पुराना ठेका के समीप जगजीतपुर में चोरी की योजना बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो लोहा कटर, एक हथौड़ा, आला नकब बरामद किया गया है। दोनों आरोपी पूर्व में चोरी आदि मामलों में जेल भी जा चुके हैं।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह कांस्टेबल रविंद्र प्रसाद व जसविंद्र सिंह के साथ गस्त पर थे। तभी पुराने ठेके के पास संदिग्ध स्थिति में दो युवक दिखे। तलाशी लेने पर दोनों के पास लोहे का कटर समेत आला नकब बरामद कर लिया। आरोपियों में जमालपुर कलां कनखल निवासी सुमित और सागरा वाला जगजीतपुर निवासी अमन उर्फ काला को गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुमित के खिलाफ कनखल थाने में कई मामले दर्ज है। जबकि अमन उर्फ काला के खिलाफ दो मामले दर्ज है। दर्ज मामलों में दोनों आरोपी कई बार जेल जा चुके है।