विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा: चौहान
उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रतिबद्घ हैं। जनता ने जिस विश्वास के साथ चुनाव में अपार समर्थन दिया, उस पर खरा उतरने की भरसक प्रयास करेंगे। विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कार्यों में पारदर्शिता लाने को कहा गया है। चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगे। बुधवार को लोनिवि निरीक्षण भवन में सुरेश चौहान विधायक बनने पर पहली बार पत्रकारों से मुखातिब हुए। चौहान ने कहा कि उतरकाशी में वर्षों से चली आ रही पार्किंग समस्या का हल करने के लिए सरकार ने धनराशि स्वीत कर पहली किश्त जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है। जल्द ही पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से निर्माणाधीन तिलोथ पुल का कार्य को पूर्ण करने के लिये कार्य लोनिवि को चार माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं। उतरकाशी में स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त व दुरस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। जिला मुख्यालय उतरकाशी में मेडिकल कालेज खोलने के लिये भी कार्यवाही गतिमान है। चारधाम यात्रा पर बोलते हुये विधायक ने कहा कि यात्रा को सुगम बनाने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा को लेकर प्रदेश स्तर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। सीएम जिला स्तर पर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशान न हो इसके लिये अधिकारियों के साथ आवश्यक कार्य योजना बनाई जा रही है। क्षेत्रीय समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जायेगा। विधायक ने कहा कि सेवा भाव के साथ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ देने के लिये ईमानदारी के साथ काम किया जायेगा। पर्यटन की अपार सम्भावना को देखते हुये पर्यटन विकास की योजनाओं को मुहर्त रूप दिया आएगा। इस मौके पर जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, विजयपाल मखलोगा आदि थे।