चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित हो गया है। शासन से वार्ता के बाद मांगों के निराकरण को मिले आश्वासन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि पदोन्नति समेत अन्य लंबित मांगों के निराकरण को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे थे। इसमें बीते तीन दिन से कर्मचारी उपवास में रहकर काम कर रहे थे। कर्मचारियों में मांगों का निराकरण नही होने से रोष बढ़ता जा रहा था। इसके साथ ही कर्मचारियों ने मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन अब शासन से वार्ता के बाद कर्मचारियों ने मांगों के निराकरण का आश्वासन मिलने पर आंदोलन स्थगित कर दिया है। आश्वासन मिलने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है। यहां अध्यक्ष पूरन सिंह सतवाल, मंत्री टीएस फत्रयाल, कैलाश पांडे, रमेश मल्ल, हरेंद्र लाल, भुपाल सिंह बिष्ट, गिरवर मेहता, राजेश बाल्मीकि, संजय कुमार, संजय, गोपाल सिंह कनवाल, तेज सिंह गैलाकोटी, आनंद राम, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।