चुनाव 11 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पद पर चुनाव आगामी 11 जनवरी को होगा। जानकारी देते हुए यूनियन के सचिव ने कहा कि बदरीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद कार्यकारिणी का गठन नियमानुसार किया जाएगा। आठ जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि तक मात्र पूर्व अध्यक्ष संदीप अग्रवाल द्वारा ही नामाकंन प्रस्तुत किया गया है। जिसके फलस्वरूप उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।