नागरिक मंच ने नगर की समस्याओं पर मंथन किया
नई टिहरी। नई टिहरी नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने बैठक कर नगर की समस्याओं पर मंथन किया। बैठक से पूर्व मंच के पूर्व संस्थापक सदस्य के निधन मंच के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्घांजलि दी। रविवार को नई टिहरी नागरिक मंच की बौराड़ी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। मंच अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में जिला चिकित्सालय की व्यवस्था सुधारने, नगर के लिये रीह घुत्तु ग्रीवेटी पेयजल योजना के निर्माण, नगर में मेडिकल कलेज की स्थापना, नगर में सफाई व्यवस्था बनाने, बौराड़ी स्टेडियम का विस्तारीकरण के साथ बांध विस्थापित 41 परिवारों को भवन निर्माण सहायता उपलब्ध कराये चर्चा करने के साथ शासन प्रशासन से निस्तारण की मांग की गई। बैठक से पूर्व मंच के सदस्य, हिमालय पर्यटन संगठन, राज विद्या केंद्र, टैक्सी यूनियन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बीते 3 नवंबर को मंच के संस्थापक सदस्य रहे व्यापारी पुरुषोत्तम सिंह चौहान के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्घांजलि दी। मंच के लोगों ने नगर की आंतरिक सड़कों पर पैच वर्क कार्य किये जाने पर डीएम का डीएम का आभार जताया। बताया बैठक में सभी मांगों से संबधिंत पत्र शासन प्रशासन को दिया जाऐगा। बैठक में मंच मंत्री जगजीत सिंह नेगी, संरक्षक सीपी डबराल, चतर सिंह चौहान, त्रिलोक चंद रमोला, दिवान सिंह नेगी,नरोत्तम जखमोला, किशोरी लाल चमोली, सूर्यमणी भट्ट, शिवराज सजवाण,अतीक अहमद, महिताब गुनसोला, उम्मेद सिंह रावत, प्रेम सिंह बनगाई, राजेन्द्र असवाल, रामलाल डोभाल सहित कई लोग उपस्थित थे।