नागरिक मंच ने नगर की लंबित समस्याओं पर की चर्चा
नई टिहरी। नई टिहरी नागरिक मंच की मासिक बैठक में विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मंच सदस्यों की ओर से पांच प्रस्ताव पास किये गये। उन्होंने शासन-प्रशासन से नगर की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।बौराड़ी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में रविवार को नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नई टिहरी नगर की समस्याओं पर चर्चा की गई। मंच से जुड़े सभी लोगों ने शासन-प्रशासन से नगर समस्याओं को हल करने की मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में पास हुये प्रस्तावों का ज्ञापन टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को भेजा जाऐगा। बैठक में पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी का अनुबंध का नवीनकरण न करने, नई टिहरी व आसपास के क्षेत्र में मेडिकल कलेज की स्थापना करने, टिहरी बांध की झील में सीवरेज और गंद्गी फैलाने वाली ली-रय कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसका अनुबंध समाप्त करने और बीते 26 जुलाई को डीएम के साथ मंच पदाधिकारियों हुई बैठक में रखी गई मांगों पर साढ़े तीन महिने बाद भी उचित कार्रवाई न होने पर मंच के सदस्यों ने रोष प्रकट किया। उन्होंने डीएम से उक्त सभी मांगों के जल्द निस्तारण की मांग की है। बैठक समापन पर बौराड़ी के फर्नीचर व्यापारी नरेश चौहान के आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुये उन्हें श्रद्घांजलि दी। बैठक में मंच के मंत्री जगजीत सिंह नेगी, संरक्षक सीपी डबराल, पीतांबर नौटियाल,कुलदीप पंवार, भगवान देई तोपवाल, हुकुम सिंह कुट्टी, शूरवीर नेगी, गुरू प्रसाद डोभाल,हरि विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।