नागरिक मंच सदस्यों ने नगर की समस्याओं पर की चर्चा
नई टिहरी। नई टिहरी नागरिक मंच की मासिक बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित मंच के सदस्यों ने सर्व सम्मति से आठ प्रस्ताव पास किये। रविवार को नई टिहरी नागरिक मंच की मासिक बैठक सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में मंच अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। मंच के अध्यक्ष ने नई टिहरी नगरवासियों के लिये शुद्घ पेयजल हेतु रीह घुत्तु ग्रेविटी योजना के निर्माण की मांग, ढुंगीधार स्थित प्रातिक पेयजल स्रोत के पास सीवर लाइन से हो रहे रिसाव की तत्काल मरम्मत करने, बौराड़ी बस अड्डे का सुधारीकरण, नगर की आंतरिक सड़कों, पैदल मार्गों के साथ सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग उठाई। साथ ही नगर के विभिन्न जगहों पर बुजुर्गों को बैठने के लिये तथा बच्चों के खेलने के लिये तीन पार्कों का निर्माण किये जाने, 41 विस्थापित परिवारों को तत्काल भवन निर्माण सहायता देने सहित कई अन्य मांगों पर शासन-प्रशासन उचित कार्यवाही की मांग की। बैठक में कमल सिंह महर, मुकदत्त डोभाल, हुकम सिंह कुट्टी, किशोरी लाल चमोली, जगजीत नेगी, चंडी प्रसाद डबराल, भरत सिंह रावत, युद्घवीर सिंह रावत, पीतंबर दत्त नौटियाल, राजेंद्र असवाल, पीएस चौहान, त्रिलाक चंद रमोला, देवेन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।