नागरिक मंच पदाधिकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा
नई टिहरी। नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने नई टिहरी नगर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने सीएम से सभी समस्याओं के निस्तारण की मांग की। शुक्रवार को नई टिहरी नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने सीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा। मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल ने कहा कि बीते दो अप्रैल को नागरिक मंच की संपन्न हुई बैठक में नगर वासियों के लंबित पेयजल शुल्क को माफ करने पर मंच की ओर से मुख्यमंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बांध विस्थापित और प्रभावितों के पेयजल और सीवर शुल्क से संबंधित आगामी देयकों हेतु हनुमंतराव कमेठी संस्तुति के आधार पर निर्णय लेने, नगर वासियों के लिये शुद्घ पेयजल हेतु रीह घुत्तु ग्रेविट योजना का निर्माण किये जाने, बौराड़ी के 41 विस्थापित परिवारों को शासन की ओर से स्वीत भवन निर्माण सहायता अविलंब देने की मांग की है। बताया इस संबंध डीएम से भी समस्याओं के समाधान हेतु मांग की जाऐगी। ज्ञापन भेजने वालों में मंत्री जगजीत नेगी, संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, चतर सिंह चौहान, त्रिलोक चंद रमोला, नरोत्तम जखमोला, दिवान सिंह नेगी, राजेंद्र असवाल आदि हैं।