जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए कण्वाश्रम में शोध संस्थान बनवाने की मांग की है। कहा कि कण्वाश्रम को विश्व पटल पर पहुंचाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस दौरान कोटद्वार से आनंद विहार के लिए ट्रेन संचालन करने के साथ ही मालिनी के उद्गगम मालिन्या तक ट्रेक रूट खोलने का भी स्वागत किया गया।
गुरुवार को व्यापार मंडल सभागार में नागरिक मंच की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार से दिल्ली के लिए ट्रेन संचालन के लिए क्षेत्रवासी लगातार प्रयास कर रहे थे। लगातार आंदोलनों के बाद आखिर जनता की इस समस्या का निराकरण हो गया है। ट्रेन संचालन से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। कहा कि सुबह चार बजे ट्रेन कोटद्वार पहुंचकर दोबारा धुलाई के लिए नजीबाबाद जाती है, जिससे रेलवे को नुकसान होता है। कहा कि इसके लिए कोटद्वार में ट्रेन धुलाई की व्यवस्था की जानी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि कण्वाश्रम को विकसित करने के लिए यहां शोध संस्थान खोला जाना चाहिए। कहा कि चरेख डांडा में भी शोध कार्य प्रारंभ करना चाहिए। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, देवव्रत काला, सूर्यनारायण पांडेय, रमेश चंद्र कोठारी, शंकर दत्त, विभाकर ढौंडियाल, वीवी जोशी, विनोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, भारत भूषण, सत्यप्रकाश नौटियाल, दिनेश जुयाल, विद्या सागर ध्यानी, राजेंद्र पंत, राजेंद्र नेगी, गोविंद डंडरियाल आदि मौजूद रहे।