ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने मेधावियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में प्रथम 12 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पंडित दीन दयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
जीआईसी कोटद्वार में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि दून नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. जयंत नवानी ने किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विशिष्ट अतिथि सीईओ पौड़ी दिनेश चंद्र गौड़ ने छात्रों को और अधिक मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य प्रवेश नवानी ने सभी आंगतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, मेडल, नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी, देहरादून के आयुष रावत, टिहरी की शिल्पी, देहरादून की आस्था, पौड़ी की माधवी, हरिद्वार की समीक्षा गर्ग, पौड़ी के शोभित बिष्ट, देहरादून की हिमानी रावत, पौड़ी की ज्योत्सना, रुद्रांशी डिमरी, टिहरी की आस्था, पौड़ी की राखी शामिल रहे। इस मौके पर दैनिक जयंत के संपादक नागेंद्र उनियाल, प्रकाश कोठारी, विजय लखेड़ा, जेपी ध्यानी, एसडी गौड़, अन्नपूर्णा जोशी, किरन डोबरियाल, सीपी नैथानी, हर्षवर्धन ध्यानी, कालिका प्रसाद नैथानी, डॉ. शक्तिशैल कपरवाण, डॉ. रमेश चंद्र नैथानी, विनोद कुमार थपलियाल, राजेंद्र प्रसाद पंत, हरि सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य शिवप्रकाश कुकरेती ने किया।