शहर के मुद्दों पर नागरिक मंच ने की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नागरिक मंच की ओर से शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया की जनसमस्याओं के निराकरण को जल्द ही सदस्य विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई लोगों ने नागरिक मंच की सदस्यता भी ग्रहण की।
मंगलवार को व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने लालढ़ांग रेंज आफिसर के लालढांग- हरिद्वार मोटर मार्ग पर उस बयान पर क्षोभ व्यक्त किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बफर जोन होने के कारण इस मोटर मार्ग पर कोई कार्य प्रस्तावित ही नहीं है। कहा कि लंबे समय से इस मोटर मार्ग पर कार्य चल रहा है और करोड़ों रुपए का बजट इस पर खर्च भी किया जा चुका है। ऐसे में इस तरह का बयान हास्यास्पद है। मौके पर इस संबध में स्थानीय विधायक से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने मांग की कि शहर में अतिक्रमण हटाने के बाद मुक्त कराई गई भूमि पर फुटपाथ बनाया जाना चाहिए। इससे राहगीरों को आसानी होगी। केवल भवन तोड़ने से जनता को कोई लाभ नहीं होगा। मौके पर कमला चौहान, मदनमोहन भारद्वाज, जगदीश प्रसाद भारद्वाज और राजेंद्र कोटनाला ने मंच की सदस्यता ग्रहण की।