नागरिकों ने ली स्वच्छता की शपथ
चमोली : जिला मुख्यालय की नगर पालिका गोपेश्वर चमोली ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान तेज किया है। गोपेश्वर चमोली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया नगर पालिका के सभी 11 वार्डों में नागरिकों, युवाओं छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान में जल स्रोतों में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बताया नुक्कड़ नाटक, सामूहिक गीतों, झुमोलो के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की जा रही है। (एजेंसी)