दावे हो रहे फेल, जाम से शहरवासी परेशान
नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे तक बनी है अव्यवस्था
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भले ही पुलिस व प्रशासन यातायात व्यवस्था में सुधार के दावे कर रहा हो। लेकिन, हकीकत यह है कि नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे तक सड़क पर फैली अव्यवस्थाओं ने आमजन को रूला दिया है। अवैध पार्किंग व जगह-जगह घूम रही रेहड़ी-ठेली जाम का मुख्य कारण बन रही है।
नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे के मध्य अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। चौराहे से निकलते ही पहले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने सड़क पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। ऑटो व ई-रिक्शा चालक सड़क पर ही सवारी भरते नजर आते हैं। करीब तीन सौ मीटर दूर पनियाली गदेरे की पुलिया पार करते ही अव्यवस्थित तरीके से खड़े ऑटो व्यवस्थाएं बिगाड़ते नजर आते हैं। पार्किंग के नाम पर ऑटो चालकों ने पैदल चलने तक का रास्ता कब्जा दिया है। थोड़ी दूर मोटर नगर के समीप मैक्स वाहनों की पार्किंग बनी हुई है। सड़क पर खड़े मैक्स वाहनों के कारण हर समय हादसों का अंदेशा बना रहता है। साथ ही सबसे अधिक जाम भी इसी स्थान पर देखने को मिलता है। बाकी रही कसर को पूरी सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ी रही रेहड़ी-ठेलियां पूरी कर रही हैं।से वाहन