शहर की समस्याएं जल्द हो हल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने विधायक राजकुमार पोरी से मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग की है। विधायक राजकुमार पोरी ने शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी प्राथमिकता दोहराई और कहा कि उनका उद्देश्य शहर क्षेत्र सहित पूरी विधानसभा के सर्वांगीण विकास का है।
इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी को दिए गए ज्ञापन में समिति के संयोजक नमन चंदोला ने ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण, गांधी मैदान को नगर पालिका से मुक्त कराकर जनता के लिए खोले जाने और जलकर, भवन कर की समीक्षा और दस हजार लीटर पानी प्रति माह मुफ्त दिये जाने की मांग की। इस दौरान नमन ने कहा कि शहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड के भाव में शहरवासी काफी परेशान हैं, अतिक्रमण को लेकर सिर्फ 35 दुकानों को हटाया गया और अतिक्रमण की स्थिति वैसी ही बनी है इसलिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है। इसके अलावा जलकर, भवनकर से लोग काफी परेशान हैं इसलिए श्रीनगर की तर्ज पर पौड़ी में भी दस हजार लीटर पानी मुफ्त दिए जाने की मांग की।