कोटद्वार-पौड़ी

सीआईयूटी व किसान सभा के कार्यकताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व किसान मोर्चा के केंद्रीय आहवान पर सीआईटीयू व अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह पिछले काफी समय से समस्याओं के निराकरण की मांग केंद्र सरकार से कर रहे है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
मंगलवार को धरना देते हुए यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से केंद्र सरकार से विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर मांग पत्र भेजा जाता है, लेकिन आज तक एक भी समस्या का हल नहीं किया गया है। जिससे यूनियनों व किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए लखीमपुर खीरी शहीदों को न्याय दिलाने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (टेनी) को पद से हटाने, केंद्र सरकार द्वारा संशोधित चार श्रम संहिताओं को रदद करते हुए न्यूनतम वेतन 25 हजार निर्धारित करने, किसानों के लिये व्यापक कर्जमाफी करने, केन्द्र सरकार द्वारा किसान संगठनों के साथ किये गये समझौते को लागू करने, सामाजिक सुरक्षा का लाभ के तहत 10 हजार मासिक पेंशन करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगो और सेवाओं का निजीकरण बंद करने, केन्द्र सरकार द्वारा जारी बिजली संशोधन बिल 2022 को रद्द करने, मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजदूरी 6 सौ व 200 दिन का रोजगार देने की मांग की गई। इस मौके पर सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल, नीमा रावत, सुरेंद्र रावत, नमन चंदोला, टीका प्रसाद पोखरियाल, मनोज दुर्बी, शिवचरण कोहली, उदय सिंह, शंकर राणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!